कानपुर/आकांक्षा यादव: समाजवादी इत्र बनाने वाले एमएलसी इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन ‘पम्पी’ के आवास और उनके अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। वही इत्र व्यवसायी फौजान मलिक के कन्नौज स्थित घर व प्रतिष्ठानों पर भी छापेमारी जारी है। कल सुबह सवा सात बजे से कार्रवाई शुरू हुई थी और लगातार 24 घंटे से अभी भी चल रही है।
आयकर विभाग के अधिकारियों ने एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों को बुलाया है। बैंक कर्मी अपने साथ नोट गिनने की मशीन भी लेकर फौजान मलिक के घर पहुंचे है। यहाँ पर बड़ी मात्रा में कैश और जेवरात मिलने के संकेत मिल रहे है। अभी फिलहाल आयकर विभाग के अधिकारी कुछ भी बताने से कतरा रहे हैं।
आयकर विभाग ने कानपुर के अलावा हाथरस, लखनऊ, दिल्ली व मुंबई में भी 35 स्थानों पर भी छापा मारा है। कानपुर में पम्पी जैन के बहनोई डा. अनूप जैन के आनंदपुरी स्थित घर व प्रतिष्ठानों पर भी जांच की गई है, फिलहाल अनूप मुंबई में हैं।
यह भी पढ़े