स्टेट डेस्क/बीपी टीम: आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रठौंडा में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री एक घंटा रुकने के बाद यहां से प्रस्थान करेंगे। 2:50 बजे हैलीपेड से मुख्यमंत्री रठौंडा पहुंचेंगे। यहां किसान मेला स्थल पर जनसभा होगी, जिसमें 2:55 बजे मुख्यमंत्री पहुंच जाएंगे।
यह यात्रा बिजनौर से शुरू हुई और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 16 जिलाें में घूमने के बाद रठौंडा पहुंचेगी। इस मौके पर विशाल जनसभा होगी, जिसे मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे। डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि सीएम की सुरक्षा को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।
पुलिस और प्रशासन ने सीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा में दो हजार जवान लगाए गए हैं, जो चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ और पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने सभी जवानों को ड्यूटी के दौरान पूरी तरह सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। भाजपा की जन विश्वास यात्रा रामपुर में समाप्त हो रही है। यह यात्रा बिजनौर से शुरू हुई थी।
यह भी पढ़े –