वैष्णो देवी मंदिर हादसा : यूपी सरकार देगी 2-2 लाख रुपये मुआवजा

Local news उत्तर प्रदेश ट्रेंडिंग लखनऊ

स्टेट डेस्क/दिवाकर श्रीवास्तव। जम्मू-कश्मीर स्थित वैष्णो देवी मंदिर में शनिवार तड़के भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे और श्रद्धालुओं की मौत पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 2-2 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। बता दें कि मृतकों में सात लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

मृतकों की पहचान यूपी के गाजियाबाद निवासी विक्रम सिंह की पत्नी 35 वर्षीया श्वेता सिंह, सहारनपुर के सालापुर निवासी 35 वर्षीय धर्मवीर सिंह, सहारनपुर के ही रहने वाले विक्रमपाल सिंह के 38 वर्षीय पुत्र विनीत कुमार, कानपुर के बिधनू थानान्तर्गत काकोरी गांव निवासी 35 वर्षीय नरेंद्र कश्यप और गोरखपुर के रहने वाले सतप्रकाश सिंह के 30 वर्षीय बेटे प्रताप सिंह के रूप में हुई है।

सहारनपुर के रहने वाले मृतक धर्मवीर के घर में माता पिता व पत्नी के अलावा 9 व 7 वर्ष के दो पुत्र हैं, जबकि विनीत के घर केवल उसके पिता हैं। सूचना के बाद परिजन कटरा के लिए रवाना हो गए. मृतक धर्मवीर पिछले करीब पंद्रह वर्ष से लगातार धार्मिक यात्राएं कर रहा था।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘माता वैष्णो देवी धाम में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे से मन अत्यंत व्यथित है। मां आदिशक्ति हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्माओं को शांति व दुर्घटना में घायल हुए लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की कृपा करें। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। ॐ शांति!’

यह भी पढ़ें…