पूर्णिया/राजेश कुमार झा। गत 12 नवंबर को मृतक सौरव सिंह अपने घर से लापता हुए थे। 15 नवंबर को सदर थाना पुलिस द्वारा शिव नगर के पास सौरा नदी से एक शव को बरामद किया गया। तत्पश्चात लापता सौरव सिंह के परिजन द्वारा अज्ञात शव की पहचान की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सक एवं विशेषज्ञों की राय के पश्चात पुलिस को हत्या की आशंका हुई। सौरव सिंह के परिजनों के द्वारा मामले में हत्या का कांड दर्ज कराया गया, तत्पश्चात संदेही राहुल कुमार यादव से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने हत्या में संलिप्तता स्वीकार कर ली।
उसके बयान के आधार पर अन्य सहयोगी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। सौरव सिंह की हत्या का मुख्य कारण दो लाख रुपये के लेनदेन तथा त्रिकोणीय प्रेम सामने आया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पूर्णिया दयाशंकर द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर सुरेंद्र कुमार सरोज के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया। टीम के सदस्य थानाध्यक्ष सदर मधुरेंद्र किशोर एवं पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार आदि थे।
गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर आज शनिवार को राहुल कुमार यादव (पिता नागेंद्र प्रसाद यादव साकिन- मिलन पाड़ा खुश्की बाग थाना -सदर जिला- पूर्णिया) के निजी आवास से दो देसी काटते एवं छह जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
बाद में पूछताछ के क्रम में उनकी निशानदेही पर हत्या के अन्य नामजद अभियुक्त श्याम यादव (पिता-बालकृष्ण यादव साकिन-कहां पर बलिया कांप बलिया,थाना-रुपौली,जिला-पूर्णिया) को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। विधि सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें…