प्रतापगढ़ : कठिनाइयों का सामना करने की शिक्षा देता है स्काउट गाइड

Local news उत्तर प्रदेश

प्रतापगढ़/अभय दास। आचार्य सदाशिव शिक्षा संस्थान खरहर, रानीगंज में शनिवार को स्काउट गाइड शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला सहायक आयुक्त स्काउट प्रमोद तिवारी ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं उनके सामने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए सहायक आयुक्त ने कहा कि स्काउट गाइड का प्रशिक्षण जीवन में कठिनाइयों का सामना करने की शिक्षा देता है।

इसके बाद प्रशिक्षुओं से प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली। कार्यक्रम के अंत में सहायक आयुक्त ने हरश्रृंगार के पौधे लगाये। प्रशिक्षुओं ने जिला सहायक आयुक्त को सलामी दी। प्रबंधक डॉ. श्यामशंकर उपाध्याय ने उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार जताया। इस मौके पर संजीव शर्मा, सबा बानो, मनोज विश्वकर्मा, संदीप उपाध्याय, अश्वनी पाल, विजय पांडेय, राघवेंद्र पांडेय, जगन्नाथ शर्मा, सचिन उपाध्याय, गायत्री तिवारी, शेष उपाध्याय, देवी उपाध्याय, राधा तिवारी, आशीष यादव मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें…