सेंट्रल डेस्क/दिवाकर श्रीवास्तव। मध्य प्रदेश के उज्जैन में गुब्बारों में गैस भरने के दौरान गैस से भरे सिलेंडर के फटने की खबर है। बताया जा रहा है कि इस घटना में तीन बच्चों समेत पांच लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार नववर्ष के मेले में गुब्बारा विक्रेता द्वारा गुब्बारे में हवा भरे जाने के दौरान यह घटना हुई।
पुलिस ने बताया कि कई बच्चे गुब्बारे खरीदने के लिए उसके आसपास ही खड़े थे, जिस कारण जब यह धमाका हुआ तो बच्चों को काफी चोटें आईं। घायल बच्चों में से आठ साल के एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल बच्चे कोइंदौर के एक अस्पताल में ले जाया गया। बाकी का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार धमाका इतना जोरदार था कि घटनास्थल के पास की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। स्थानीय प्रशासन के अनुसार यह दुर्घटना सिलेंडर में हाइड्रोजन गैस के गलत मिश्रण के कारण हुई। क्षतिग्रस्त सिलेंडर के हिस्सों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।
यह भी पढ़ें…