मेरठ : प्रधानमंत्री मोदी कुछ ही देर में करेंगे स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास

Local news उत्तर प्रदेश

स्टेट डेस्क/दिवाकर श्रीवास्तव। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ में मंच पर पहुंच गए है। यहां से वे कुछ ही देर में UP की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे। इससे पहले पीएम ने खिलाड़ियों के बीच पहुंच कर उनसे बात की। मेरठ के गेंद-बल्लों के साथ स्पोर्ट्स उपकरणों को देखा।

प्रधानमंत्री ने मेरठ में काली पलटन मंदिर में पूजा की। यह मंदिर कैंट एरिया में है। प्रधानमंत्री दिल्ली से ही सड़क मार्ग होते हुए एक्सप्रेस-वे से मेरठ पहुंचे। शहीद स्मारक में अमर जवान ज्योति पर शहीदों को नमन किया। मंगल पांडे की प्रतिमा पर पीएम मोदी ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। राजकीय संग्रहालय में इतिहास के पन्नों का अवलोकन किया।

यहां 1857 क्रांति से जुड़ा पश्चिमी यूपी का इतिहास मौजूद है। पीएम का काफिला अब सलावा के लिए निकल चुका है। थोड़ी ही देर में वे सलावा पहुंचकर मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे। दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब विजिबिलिटी की वजह से हेलीकॉप्टर उड़ान नही भर सका। इसके बाद पीएम दिल्ली से एक्सप्रेस-वे के रास्ते मेरठ पहुंचे। मोदी ने देश को यह संदेश दिया कि मेरठ से दिल्ली अब दूर नहीं है, सिर्फ 40 मिनट में पहुंचा जा सकता है।

प्रधानमंत्री मोदी सलावा में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे। यहां वे एक जनसभा भी करेंगे। लगभग 700 करोड़ रुपए से यूनिवर्सिटी तैयार होगी। यह यूपी की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी होगी। देशभर के 25 हजार खिलाड़ियों समेत कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक की भीड़ जुटी है। प्रधानमंत्री 32 खिलाड़ियों से संवाद भी करेंगे।

यह भी पढ़ें…