बिहार के इस जिले के 27 शिक्षकों की पहले गई नौकरी, अब वसूले जाएंगे पौने दो करोड़ रुपए!

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहारशरीफ के जिला शिक्षा विभाग के साथ ही कोर्ट भी फर्जी शिक्षकों पर सख्त हो गयी है। इसी का नतीजा है कि जिले 27 शिक्षकों से वेतन के रूप में लिए गए करीब पौने दो करोड़ रुपये की वसूली का हुक्म जारी हो गया है। राज्य अपीलीय प्राधिकार के जज ने पहले उन लोगों नौकरी खत्म करने का आदेश दिया और अब लिए गए वेतन की वसूली का फरमान जारी कर दिया है।

वह भी थोड़ा-थोड़ा करके नहीं, बल्कि संबंधित शिक्षकों से एकमुश्त राशि वसूली का आदेश दिया गया है। संबंधित शिक्षकों से ली गयी वेतन राशि की वसूली के लिए स्थापना डीपीओ पूनम कुमारी ने बिहारशरीफ के बीडीओ अंजन दत्ता को पत्र लिख कर आदेश दिया है।

डीपीओ ने बताया कि वर्ष 2016 में इन सबों की जिला अपीलीय प्राधिकार के आदेश पर बहाली हुई थी। इस बहाली की खिलाफ विभाग ने राज्य अपीलीय प्राधिकार का दरवाजा खटखटाया था। उसी के सुनवाई में जज ने पहले उनसबों की बहाली को गलत बताते हुए नौकरी खत्म कर दी। उसके बाद राशि वसूली का आदेश दिया।

उन्होंने बताया कि बहाल होने के बाद सभी शिक्षकों को 28 हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से एक शिक्षक को करीब चार लाख दिया गया है। सभी को मिलाकर करीब एक करोड़ 80 लाख रुपये होता है। अब उसी राशि की वसूली की जाएगी।

उन्होंने बताया कि सभी शिक्षक बिहारशरीफ प्रखंड क्षेत्र के स्कूलों में तैनात थे। राज्य अपीलीय प्राधिकार के जज अशोक कुमार सिन्हा ने बहाली के लिए संबंधित अधिकारी को भी दोषी माना है। उसके बाद उनपर कारवाई के लिए डीएम को आदेश दिया था। लेकिन संबंधित अधिकारी हाईकोर्ट की शरण मे चले गए हैं। इस कारण मामला अभी जश का तश बना हुआ है।