निवर्तमान एसपी ने पेश की बेस्ट पुलिसिंग की मिसाल : डीएम

Local news बिहार मोतिहारी

मोतिहारी/राजन दत्त। द्विवेदी। पोलाइट एवं परफेक्ट एसपी रहे हैं नवीन चन्द्र झा। कोरोना हो या बाढ़ या फिर चुनाव हर मामले में निवर्तमान एसपी ने बेस्ट पुलिसिंग की मिसाल पेश की है। यह कहना था जिले के कलेक्टर शीर्षत कपिल अशोक का।

बरियारपुर के रेमशन प्लाजा होटल में जिले के निवर्तमान पुलिस कप्तान नवीन चन्द्र झा के विदाई समारोह के मौके पर अधिकारी, समाज सेवी व मीडिया की उपस्थिति के बीच सभी ने एसपी को भावभीनी विदाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मीडिया कर्मियों ने भी अपने रिपोर्ट में यह माना है कि निवर्तमान एसपी ने जनप्रिय अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बनाई।

अपराधियों के खिलाफ जितने सख्त रहे, आम लोगों के लिए उतनी ही सहज। सबकी बातें सहजता से सुनी। उनके निकाकरण का प्रयास किया। कुल मिलाकर नवीन चन्द्र झा ने बेहतरीन पुलिसिंग की और आम जनता के लिए लोकप्रिय हुए।एसपी श्री झा ने अपने सम्बोधन में कहा कि पुलिस को ऑन ड्यूटी वर्दी में होना चाहिये। इसके साथ ही पुलिस का काम में कर्तव्यनिष्ठा दिखनी चाहिये। पुलिस का जॉब यूनिफार्म बेस्ड है।

जनता भी पुलिस को वर्दी में देख प्रसन्न होती है। बेहतर काम के लिए जेल पर पकड़ एवं ह्यूमैन इनपुट जरूरी होता है। पुलिस लाइन को उन्होंने पुलिसिंग का रीढ़ बताते हुए अपने सभी अधीनस्थ कर्मियों की प्रशंसा की। बताया कि 1 जनवरी 22 से सभी एफआईआर ऑन लाइन होंगे और सीसीटीएनएस की उपयोगिता के विषय मे भी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें…

यूं कहें कि यह विदाई समारोह पुलिस वालो के लिए एक कार्यशाला भी था। मौके पर एसडीएम सदर सुमन सौरभ यादव, आईपीएस प्रशिक्षु अवनीश कुमार , सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता, जेल अधीक्षक सहित सभी थानेदार मौजुद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. अरुण कुमार सिंह व अध्यक्षता नगर कोतवाल विजय प्रसाद राय ने किया।