पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत नववर्ष पर वीटीआर के सभी चेक पोस्ट पर हुई विशेष जाँच

बेतिया

वीटीआर में डीएफओ के नेतृत्व में हुई पेट्रौलिंग

बेतिया /अवधेश कुमार शर्मा : पश्चिम चंपारण जिला में नववर्ष को लेकर लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं नजर आई प्रशासन की चेतावनी के बावजूद बीटीआर और क्षेत्र के गुजरने वाली रास्तों से लोग नेपाल तक पहुंच गए।

पिकनिक मनाने वालों व सरकार के निदेश के अनुपालनार्थ वीटीआर के सभी चेक पोस्ट पर सघन वाहन जांच की गई। जिसके अंतर्गत गाड़ियों की सघन जांच पड़ताल की गई। सूत्रों की माने तो नववर्ष के अवसर पर पिकनिक मनाने व भ्रमण करने के लिए हजारों की संख्या में सैलानी वाल्मीकिनगर, भिखनाठोरी, गोबर्धना, हरनाटांड़, मैनाटांड़, जमहौली, सोनवर्षा व मंगुरहा, उदयपुर, नन्दनगढ़, चानकीगढ़, बनकटवा और विभिन्न नदियों के किनारे आते हैं।

जिसको देख वीटीआर प्रशासन ने सभी चेक पोस्ट पर सघन वाहन जांच किया। जिसके अंतर्गत मदनपुर वनक्षेत्र के रामपुर चेक पोस्ट, मदनपुर चेक पोस्ट, भवानीपुर एवं बिहार-उत्तर प्रदेश के अन्य जगहों से आने वाली गाड़ियों की तलाशी ली गई। वीटीआर में प्रवेश करने वाली सभी वाहनों की नंबर भी इंट्री की गई। वीटीआर के वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक हेमकांत राय के हवाले से ख़बर है कि नववर्ष को लेकर वीटीआर में संदिग्ध तत्वों पर नजर रखने को विशेष चौकसी बरती गई।

इस दौरान वीटीआर के रामपुर, मदनपुर, महदेवा जगहों पर वनकर्मियों की तैनाती कर वाहनों की जांच पड़ताल की गई। सीएफ ने बताया कि वनक्षेत्रों में अलग-अलग टीमों का गठन कर पेट्रोलिंग भी तेज की गई। जिससे शिकारी तत्वों पर नजर रखी जा सके । उल्लेखनीय है कि वनक्षेत्र में आग जलाने, तेज हॉर्न बजाने या किसी प्रकार के अस्त्र शस्त्र लेकर प्रवेश पर भारतीय वन अधिनियम अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। ऐसे तत्वों पर नजर रखने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया।

सीएफओ के अनुसार इसके लिए वन प्रमंडल दो के डीएफओ नीरज नारायण, एसीएफ अमिता राज के नेतृत्व में वनकर्मियों की टीम का गठन कर जांच पड़ताल की जा रही है। सीएफ ने बताया कि कोरोना के बदलते स्वरूप ओमिक्रान के दृष्टिगत वाल्मीकिनगर में इको पार्क, इको हट को बंद रखा गया। जिससे लोगों की भीड़ वहां नहीं हो सके तथा सरकार के गाइडलाइन के अनुसार ही लोगों का प्रवेश व पुनः प्रवेश हो सके।