उत्तर प्रदेश : बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू, पहले ही दिन एक करोड़ 40 लाख रखा गया लक्ष्य

उत्तर प्रदेश

स्टेट डेस्क/बीपी टीम: कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रान अपना पैर पसार रहा है इसी बीच यूपी सरकार ने आज से 15 से 18 वर्ष बच्चों का टीकाकरण शुरुआत कर दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रदेश के किशोरों को टीके के रूप में आज से कोरोना का सुरक्षा कवच मिल रहा है।

यूपी योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के सिविल अस्पताल में 15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण का शुभारम्भ किया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि कोरोना की तीसरी लहर और ओमीक्रॉन वैरिएंट को देखते हुए सरकार सतर्क है और सभी ऐहतियात बरते जा रहे हैं। दूसरी लहर की तुलना में ओमिक्रान कमजोर है लेकिन इसकी संक्रमण की दर काफी तेज बतायी जा रही है। प्रदेश सरकार ने शुरूआती दिन में एक करोड़ 40 लाख बच्चों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। प्रदेश में वैक्सीन लगाने के लिए करीब 16 हजार केन्द्र बनाए गए हैं।

48 घंटे में ही 6.79 लाख किशोरों ने टीका लगवाने के लिए पंजीकरण करवा लिया है। बीते एक जनवरी से पंजीकरण की शुरुआत की गई और किशोरों को कोवैक्सीन ही लगाई जाएगी।

यह भी पढ़े….