पटना: बिहार में कोरोना ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. रोजाना सैकड़ों नए मरीज मिल रहे हैं. हालांकि, सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में आए छह लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
दरअसल, हर सोमवार को नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री सचिवालय में जनता दरबार लगाते हैं, जहां प्रदेश के अलग-अलग जिलों से फरियादी उनसे मिलने आते हैं. ऐसे में इस सोमवार को पहुंचे सभी लोगों का एंटीजन टेस्ट कराया जा रहा था. इसी क्रम में सासाराम और रोहतास से आए छह लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
ऐसे में इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, जनता दरबार में आए लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी समेत अन्य सकते में आ गए. बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है. खासकर पटना और गया जिले में रोजाना कई सारे नए केस सामने आ रहे हैं.
आम लोगों के साथ-साथ डॉक्टर भी तीसरी लहर की शुरुआती दौर में ही संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. बिहार के दूसरे सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एनएमसीएच के 96 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अस्पताल में कोरोना विस्फोट के बाद हड़कंप मचा हुआ है. अस्पताल अधीक्षक की मानें तो संक्रमित डॉक्टरों की संख्या बढ़ने की संभावना है.