चंपारण : महाराष्ट्र के भावी दत्तकग्राही माता-पिता को डीएम ने बेहतर देखभाल के लिए बालिका को सौंपा

Local news बिहार मोतिहारी

मोतिहारी/राजन दत्त द्विवेदी। मोतिहारी के विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के तत्वावधान में प्यारी बालिका को दत्तक पूर्व देखभाल के लिए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आज महाराष्ट्र के भावी दत्तकग्राही माता-पिता को सौंपा। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक/सह सदस्य धीरज कुमार, बाल संरक्षण पदाधिकारी राकेश कुमार, एडवोकेट आशीष कुमार, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के समन्वयक श्याम कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता अलका कुमारी एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।

जिलाधिकारी ने उक्त बालिका को भावी दत्तकग्राही माता-पिता को सौंपते हुए बालिका की समुचित देखरेख करने का निर्देश देते हुए सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी। बता दें कि विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में 0 से 6 वर्ष तक के देख-रेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बालक/बालिकाओं की आवासीय सुविधा में रखकर समुचित देख-रेख प्रदान की जाती है। साथ ही सरकार द्वारा प्रावधानित नियमानुसार दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण की जाती है। विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के संचालन का समूचित प्रबंधन जिला बाल संरक्षण इकाई एवं निर्देश संस्थान द्वारा की जाती है।

यह भी पढ़ें…