मोतिहारी/राजन दत्त द्विवेदी। जिले के मेहसी स्थित तिरहुत उच्चतर विद्यालय के प्रांगण में चल रहे अनुज मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में बेतिया की टीम ने मेजबान टीम मेहसी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बुधवार को उसका खिताबी मुकाबला मोतिहारी के टीम से होगा।
आज के खेल के उद्घाटन कर्ता सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद डॉक्टर प्रोफ़ेसर वीरेंद्र नारायण यादव थे। उन्होंने इस मौके पर तिरहुत उच्चतर विद्यालय के सौंदर्यीकरण एवं एक स्थायी मंच निर्माण के लिए घोषणा की। उन्होंने कहा कि मेहसी ऐतिहासिक जगह है और यहां बराबर कला एवं संस्कृति से जुड़ी गतिविधियां होती रहती हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया मंच पर उनका स्वागत सत्यदेव राय आर्य ने किया।
इसके बाद शुरू हुए मैच में मेहसी और बेतिया की टीमें काफी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया पर 90 मिनट में दोनों टीमें गोल करने में विफल रही। इसके बाद रेफरी ने टाई ब्रेकर का फैसला लेते हुए पेनाल्टी शूट से निर्णय कराया। इसमें बेतिया की टीम ने चार गोल दागे जबकि मेहसी की टीम मात्र दो गोल करने में सफल रही इस प्रकार बेतिया टीम को विजेता घोषित किया गया, और बेहतर बचाव के लिए उसके गोलकीपर को पुरस्कार दिया गया।
आज के मैच के रेफरी का काम रवि रंजन गुप्ता, अजीत, इकरार अहमद और बिट्टू अभिषेक ने अंजाम दिया। वही स्कोरर का काम रब्बानी खान ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में परतापुर पंचायत के मुखिया राकेश पाठक के अलावा टीपू सुल्तान मनोज मिली, महादेव भगत,लीची पुरम उत्सव समिति के महासचिव सुदिष्ट नारायण ठाकुर, तहसीन खान, कसमुद्दीन खान सहित अन्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें…