नालंदा : नदी से बालू की चोरी की शिकायत पर पहुंची पुलिस, ट्रैक्टर को छोड़कर चालक फरार

Local news नालंदा बिहार बिहारशरीफ

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय। सोमवार की मध्य रात्रि नदी से बालू की हो रही चोरी की शिकायत पर मौके पर पहुंची दीपनगर थाना पुलिस को देखकर बालू की चोरी में लगे लोग मौके से फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने बालू सहित ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। उक्त जानकारी दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने दी।

उन्होंने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के पंचाने नदी के समीप कुछ लोग अवैध उत्खनन कर बालू की चोरी कर रहे हैं। चोरी की गई बालू को एक ट्रैक्टर में रखा जा रहा है। सूचना के तत्काल बाद की गई छापेमारी में ट्रैक्टर का चालक बालू लदे ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बालू लदा ट्रैक्टर जप्त कर लिया है।

इस संबंध में ट्रैक्टर के मालिक एवं चालक पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाधक्ष ने बताया कि दीपनगर थाना पुलिस द्वारा शराब के कांड में फरार चल रहे प्राथमिकी अभियुक्त गुलनी गांव निवासी विनोद चौधरी के पुत्र मनु चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह काफी दिनों से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार प्रयास में थी।

यह भी पढ़ें…