स्टेटडेस्क/पटना : बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी और मद्य मंन्त्री सुनील कुमार समेत चार मंन्त्री कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं ।
बुधवार को होने वाली नीतीश कैबिनेट की बैठक के पूर्व सभी मंत्रियों की कोरोना जाँच का आदेश दिया गया था. मंगलवार को ही सभी मंत्रियों का सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया था. बुधवार को आई रिपोर्ट में राज्य की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, मंत्री सुनील कुमार सहित चार मंत्रियों के कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. हालांकि अन्य मंत्रियों के पॉजीटिव होने की आधिकरिक घोषणा नहीं की गई है।
याद रहे कि मंगलवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी संक्रमित हो गए थे. उन्होंने ट्वीट कर इसकी घोषणा की थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में आने वाले रसोइयों के भी संक्रमित होने की जानकारी सामने आई थी. वहीं जदयू कार्यालय के कुछ कर्मियों के भी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद आम लोगों के लिए कार्यालय को बंद कर दिया गया था. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और उनके घर के 18 लोग पहले ही संक्रमित हो चुके हैं.
यह भी पढ़े। ..