कार्यक्रम में ई निमंत्रण कार्ड से आमंत्रित किए जाएंगे शहर के गणमान्य, सोशल डिस्टेंस के बीच होगा परेड
मोतिहारी / राजन दत्त द्विवेदी। इस वर्ष गणतंत्र दिवस का महापर्व कोरोना गाइड लाइन को पालन करते हुए सादगी के बीच मनाया जाएगा। जिसमें शहर के गणमान्य लोगों को ई निमंत्रण पत्र के माध्यम से आमंत्रित किया जाएगा। उक्त बातें आज जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने राधा कृष्णन सभागार , मोतिहारी में आगामी 26 जनवरी 2022 को गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक में कही।
कहा कि गृह विभाग, बिहार सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाना है। जिले भर में गणतंत्र दिवस समारोह पूरी सादगी के साथ मनाया जाएगा। शहर भर में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जाएगी।
स्वतंत्रता सेनानियों को घर पर जाकर पदाधिकारियों के द्वारा परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। मोतिहारी शहर के सभी स्थापित मूर्तियों पर माल्यार्पण किया जाएगा। समारोह में भाग लेने वाले गणमान्य को ई कार्ड के माध्यम से आमंत्रित किया जाएगा।
समारोह में परेड में भाग लेने वाले जवानों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परेड का आयोजन किया जाएगा। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संस्कृति कार्यक्रम नहीं होंगे। महादलित टोलों में झंडातोलन का कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया जाएगा। मौके पर अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी, उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह ,अपर समाहर्ता आपदा अनिल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर कुमार सौरभ सुमन, पुलिस उपाधीक्षक, सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार के साथ-साथ समिति के सदस्यगण आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े…