नाईट कर्फ्यू का पालन कराने को सड़क पर निकले पटना के डीएम और एसएसपी

पटना

-गाइडलाइंस पालन न करने पर 10 दुकानें सील

स्टेटडेस्क, पटना। राजधानी पटना में नाईट कर्फ्यू के पहले दिन पटना के एसएसपी और डीएम सड़क पर निकले ।इस दौरान दोनों अधिकारियों ने कई इलाकों का दौरा किया और लोगो को हिदायते दी। डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि लोगो को नाईट कर्फ्यू का पालन करने कोरोना नियमो का पालन करने को कहा जा रहा है।

लेकिन यदि इसके बाद भी लापरवाही बरती गई तो और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि पटना के 45 पॉइंट पर चेकिंग लगाई गई है। इस दौरान कई लोगो का फाइन भी काटा गया है।

10 दुकानीं सील की गईं
इस बीसीबी सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन की अवहेलना करने पर, पटना सदर अंतर्गत 10 दुकानें सील की गईं। पुलिस कॉलोनी,अनीशाबाद, चितकोहरा बाजार, चांदनी मार्केट में प्रशासनिक कार्रवाई की गई।