स्टेट डेस्क/दिवाकर श्रीवास्तव। बिहार में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर ने सियासी गलियारे में भी एंट्री कर रखी है। गत मंगलवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ऊर्फ ललन सिंह कोरोना संक्रमित हो गए थे। वहीं अब जदयू कार्यालय में पांच और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
जदयू कार्यालय की सुरक्षा में लगे तीन गार्ड कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। जदयू कार्यालय के अबतक 13 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जदयू कार्यालय में किसी के आने जाने पर रोक लगा दी गई है। बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए मकर संक्रांति पर जदयू कार्यालय में होने वाले दही चूड़ा भोज के आयोजन को भी रद्द कर दिया गया है।
ललन सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं कोरोन संक्रमित हो गया हूं। कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव है। मैंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया खुद को आइसोलेट करें और जल्द से जल्द आरटीपीसीआर टेस्ट करवाएं।
यह भी पढ़ें…