छह से आठ चरणों में हो सकते है यूपी में चुनाव

Politics उत्तर प्रदेश

-देरशाम चुनाव आयोग कर सकता है घोषणा
-तिथि घोषित होने की सूचना से पार्टियां सक्रिय
-देश के पांच प्रदेशों में होने हैं विधानसभा चुनाव

कानपुर/अखिलेश मिश्रा। महामारी की स्थिति को देखते हुए चुनाव की तिथियां थोड़ी टलने जैसी बातों पर आज शाम विराम लग जायेगा। देश की राजधानी दिल्ली में चुनाव आयोग आज एक अहम प्रेसवार्ता कर रहा है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आयोग आज चुनाव की तिथियां घोषित कर देगा। जानकारों की मानें तो यूपी चुनाव छह से आठ चरणों में होने की संभावना है।

देश में महामारी के हालात को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा था कि चुनाव तिथि कुछ टल सकती है। लेकिन, आज होने वाली आयोग की प्रेसवार्ता में सभी तरह के अटकलों पर विराम लग जायेगा। हालांकि आयोग ने सीआरपीएफ की 150 कम्पनी को चुनाव वाले प्रदेश में तैनात करने का एलान पहले ही कर दिया है। इससे स्थिति काफी कुछ साफ हो गयी।

इसके अलावा आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय को भी चुनाव वाले प्रदेशों में तेजी से वैक्सीनेशन का वर्क समाप्त करने के लिए कहा था। इससे आयोग ने अपने चुनाव करने की मंशा पहले ही साफ कर दी थी। लेकिन आज की प्रेसवार्ता में सारी स्थितियां नीट एंड क्लीन हो जायेगी। चुनाव तिथियों के एलान की सुगबुगाहट से सभी पार्टियां एक्टिव मोड में आ गयी है।

यह भी पढ़ें…