-निर्वाचित पदाधिकारियों को दिलायी गयी शपथ
-सभागार में मौजूद सदस्यों ने दी बधाई
-सुपरवाइजर एसोसिएशन का था वार्षिक चुनाव
-वरिष्ठ कर्मचारी नेता राजाभरत अवस्थी भी रहे मौजूद
कानपुर/ अखिलेश मिश्रा: आज सुपरवाइजर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश कानपुर नगर का दिवर्षीय अधिवेशन एवं चुनाव स्थान वन स्टॉप सेंटर रानी लक्ष्मी बाई आशा ज्योति के निकट गोल चौराहा कानपुर नगरष् में आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एवं दीप प्रज्वलन मा0श्री दुर्गेश प्रताप सिंहए जिला कार्यक्रम अधिकारी कानपुर नगर द्वारा किया गया। अधिवेशन की मुख्य अतिथि मा0 श्रीमती रेनू शुक्लाए प्रांतीय अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि मा0 श्रीमती शशिकांता एप्रांतीय महामंत्री सुपरवाइजर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश सम्मिलित हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती मंजू रानी जिला अध्यक्ष कानपुर नगर द्वारा की गई।
मा0श्रीमती रेनू शुक्ला प्रांतीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई चुनाव अधिकारी श्री राजा भरत अवस्थी अध्यक्ष संयुक्त राज्य परिषद कानपुर नगर द्वारा सभी को निर्विरोध पदाधिकारी घोषित किया गया जिसमें .जिला अध्यक्ष.मंजू रानी लगातार चौथी बार जिला अध्यक्ष , वरिष्ठ उपाध्यक्ष.कंचन लता .जिला मंत्री.चंद्रा बोनाल .कोषाध्यक्ष.आशा पाल संप्रेक्षक.गीता यादव उपरोक्त समस्त पदाधिकारी सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रांतीयअध्यक्षा द्वारा निर्वाचित पदाधिकारियों को ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करने की शपथ दिलाई गई
प्रांतीय अध्यक्ष एवं प्रांतीय महामंत्री द्वारा अधिवेशन में मुख्य सेविकाओं की समस्याएं;प्रमुख रूप से वेतनए एसीपी और पदोन्नतिकी मांग की गईद्ध को सुना एवं समस्याओं का निदान कराने काआश्वासन दिया एवं सभी बहनों को निर्देशित किया गया कि अपने पद का कार्य सुचारू रूप से करने के साथ.साथ संगठन को मजबूत बनाएं संगठन की मजबूती से ही समस्याओं का निदान संभव है संगठन हमेशा अपनी बहनों की समस्याओं के निदान के लिए तत्पर रहेगा। श्रीमती मंजू रानी जिला अध्यक्ष द्वारा मांग पत्र समस्याओं के निदान हेतु मुख्य अतिथि एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिया गया।