कानपुर(अंकित दीक्षित ) छावनी बोर्ड की सीमा में आने जाने वाले व्यावसायिक वाहनों के लिए यह खबर अच्छी है।छावनी की सीमा में प्रवेश करते हुए उनसे लिया जाने वाला शुल्क अब नहीं लिया जाएगा।
रविवार से ही इस पर रोक लगा दी गई है। रक्षा मंत्रालय ने देश की सभी छावनी बोर्ड में लगने वाला यह शुल्क बंद कर दिया है। गौरतलब हो कि कानपुर छावनी बोर्ड को इससे प्रतिवर्ष सवा करोड़ रुपये की आय होती थी। छावनी बोर्ड को होने वाले नुकसान की भरपायी सरकार करेगी।