स्टेट डेस्क /आकांक्षा यादव: योगी कैबिनेट में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। सुल्तानपुर के कोर्ट ने उनको आगामी 24 जनवरी तक पेश होने का आदेश दिया है।
बता दे साल 2014 में देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में आज पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य अदालत में हाजिर नहीं हुए तो अपर मुख्य दंडाधिकारी एमपी-एमएलए ने आरोपित पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट को जारी करने का आदेश दिया है। उनके खिलाफ वारंट पहले से जारी था लेकिन हाईकोर्ट से उन्होंने 2016 से इस पर स्टे ले रखा था। 6 जनवरी को MP-MLA कोर्ट ने मौर्य को 12 जनवरी को हाजिर होने को कहा था, जब वह हाजिर नहीं हुए तो वारंट पूर्ववत जारी कर दिया गया।
इन दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य यूपी की राजनीति के सबसे ज्यादा चर्चित चेहरों में शुमार हैं। कल मौर्य ने योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।
यह भी पढ़े…