उन्नाव/अशोक तिवारी। पासाखेड़ा में हो रही रुद्र महायज्ञ के 11 वें दिन कलश यात्रा निकाली गई।भारी संख्या में महिलाएं सर पर कलश लेकर ग्राम भृमण बाद पड़ोसी ग्राम पल्हरी सिथित पल्लरेश्वर मंदिर पहुंची यहां यजमानों ने बाद स्नान पूजन अर्चन किया।यात्रा में आस पास के सैकड़ो लोग अपने अपने वाहनों एवं डीजे के साथ शामिल हुए।यज्ञाचार्य गोपालाचार्य महाराज के मुताबिक अगले सप्ताह भंडारे बाद यज्ञ का समापन होगा इस बीच यज्ञ में सभी संस्कार कराये जाएँगे।
ज्ञात हो कि अब तक तमाम स्थानों पर रुद्र महायज्ञ के आयोजन करवा चुके यज्ञाचार्य गोपालाचार्य महाराज 31 जनवरी से पासाखेड़ा में रुद्र महायज्ञ करवा रहें हैं वह कहतें हैं कि सम्पूर्ण समस्यायों का समाधान यज्ञ में निहित है सामूहिक यज्ञ का विशेष महत्व बताया गया है।यज्ञाचार्य के मुताबिक आज कलश यात्रा के बाद कथा दो पालियों में होगी व अगले सप्ताह पूर्णाहुति बाद यज्ञ का समापन होगा।गोपालाचार्य ने आगे बताया कि यज्ञ में अपने बच्चों का यज्ञोपवीत,मुंडन, आदि संस्कार कराये जाएंगे।
कलश यात्रा में जहाँ सैकड़ो की तादात में महिलाएं शामिल हुईं वहीं प्रमुख रूप से सन्तोषी नन्दन शुक्ल,पूर्व प्रधान सन्त प्रसाद,शीलू बाजपेई,राजू द्विवेदी, विमल बाजपेई, विनोद द्विवेदी,रोहित शुक्ल,राजा शुक्ल,आदि मौजूद रहे।यज्ञाचार्यो में से काशी नरेश पंडित, शिवभुवन पाण्डेय ,विष्णु बाजपेई, अतुल शास्त्री, सुशील बाबा, सतीश बाबा, लाल जी व आशीष आदि यज्ञ हवन व कथा में सहयोगी हैं।
यह भी पढ़े ….