स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केप टाउन में तीसरा टेस्ट मैच जारी है, जिसके तीसरे दिन भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी है। टीम इंडिया ने मुकाबले में लीड हासिल कर ली है। ऐसे में मेजबान टीम पर दबाव साफ देखने को मिल रहा है।
भारत ने सीरीज का पहला मैच 113 रन से अपने नाम किया था, जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी कर ली थी। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 223 रन बनाए। विराट कोहली ने कप्तानी पारी खेलते हुए सर्वाधिक 79 रन टीम के खाते में जोड़े।विपक्षी टीम की ओर से कगिसो रबाडा ने सर्वाधिक 4 शिकार किए, जबकि मार्को जेनसन को 3 विकेट हाथ लगे।
इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम महज 210 रन पर सिमट गई। यहां से भारत ने पहली पारी के आधार पर 13 रन की लीड हासिल कर ली। साउथ अफ्रीका के लिए कीगन पीटरसन ने 72 रन जुटाए। मेहमान टीम की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट चटकाए। जबकि उमेश यादव और मोहम्मद शमी को 2-2 सफलता हाथ लगी।
यह भी पढ़ें…