प्रयागराज, अभय दास : तीर्थराज प्रयाग में मकर संक्रांति पर संगम में स्नान करने के लिये श्रद्धालु पहुँच रहे हैं। कोरोना की भयावह स्थिति से बेखौफ श्रद्धालु गंगा, यमुना व अदृश्य सरस्वती के पावन संगम में डुबकी लगा रहे हैं। संगम के अलावा गंगा के रामघाट, दारागंज, अक्षयवट, गंगोली शिवाला व फाफामऊ घाट पर भोर से पुण्य की डुबकी लग रही है। सूर्योदय के बाद स्नानार्थियों की भीड़ बढ़ती जाएगी।
डुबकी लगाकर निकलने वाले पूजन करके सकल सिद्धि की कामना कर रहे हैं। तीर्थ पुरोहितों को यथा सामर्थ खिचड़ी, काला तिल, गुड़, कंबल आदि का दान देकर आशीष ले रहे हैं।
सूर्यदेव 14 जनवरी की रात 8.49 बजे सूर्य धनु से मकर राशि में प्रवेश करेंगे।
इसके बाद सूर्य उत्तरायण होंगे। यहीं से मकर संक्रांति की पुण्य बेला शुरू होगी। इससे स्नान का सिलसिला दिनभर चलता रहेगा। काफी श्रद्धालु रात में भी डुबकी लगाएंगे। मकर संक्रांति का स्नान करने के बाद संगम तट पर हजारों श्रद्धालु कल्पवास शुरू कर देंगे।
मकर संक्रांति पर्व से मेला क्षेत्र में संतों के शिविरों में भंडारा शुरू हो गया है। संतों के शिविर में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करके आगे बढ़ रहे हैं। अधिकतर शिविरों में खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया जा रहा है।