स्टेट डेस्क। कांग्रेस पार्टी को रामपुर में जोर का झटका लगा है। यहां कांग्रेस उम्मीदवार युसूफ अली ने टिकट मिलने के दूसरे ही दिन पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया। साथ ही समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।
गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गत गुरुवार को प्रदेश महासचिव एवं पूर्व विधायक यूसुफ अली को चमरौआ विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया था। इसके अगले दिन ही यानी शुक्रवार को यूसुफ अली ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया।
उन्होंने लखनऊ पहुंचकर सपा मुखिया अखिलेश यादव और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम में उन्होंने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली। आपको बता दें कि यूसुफ अली 2012 में चमरौआ सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बने थे।
यह भी पढ़ें…
2017 के चुनाव में भी वे चमरौआ से चुनाव लड़े और मुकाबले में रहे। बाद में वे बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। कांग्रेस ने उन्हें प्रदेश महासचिव बनाया। गुरुवार को ही उन्हें चमरौआ से प्रत्याशी घोषित किया गया और शुक्रवार को वे सपा में शामिल हो गए।