पायलट की गलती से हुई सीडीएस रावत के हेलीकॉप्टर की दुर्घटना

दिल्ली

सेंट्रलडेस्क। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ विपिन रावत के हेलीकॉप्टर की दुर्घटना में मौत के मामले की जांच कर रही टीम ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा है कि दुर्घटना पायलट की गलती से हुई। याद रहे कि पिछले माह हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत तथा उनकी पत्नी समेत कई अधिकारियों की मृत्यु हो गई थी।

टीम ने अपने प्रारम्भिक निष्कर्ष कहा है-“दुर्घटना घाटी में मौसम की स्थिति में अप्रत्याशित परिवर्तन के कारण बादलों में प्रवेश का परिणाम थी। इसके कारण पायलट का भटकाव हुआ, जिसके परिणामस्वरूप एक नियंत्रित फ्लाइट इनटू टेरेन (CFIT) हो गई,” टीम ने उड़ान डेटा का विश्लेषण करने के बाद यह निष्कर्ष निकाला है।

दुर्घटना के सबसे संभावित कारण का पता लगाने के लिए सभी उपलब्ध गवाहों से पूछताछ के अलावा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर की जांच की गई।