स्टेट डेस्क/पटना। राजधानी पटना से सटे बख्तियारपुर में शनिवार की शाम अजीबोगरीब घटना हुई जिसमें अंचलाधिकारी की गाड़ी आग से धू -धूकर जल गई और एक युवती पीला स्वेटर, टोपी पहने और मास्क लगाए व्यक्ति का कालर पकड़कर हंगामा करती नजर आई।
हंगामा करती युवती कौन है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी। लेकिन, कहा जा रहा है कि पीले स्वेटर और टोपी में अंचलाधिकारी ही थे लेकिन इसकी पुष्टि भी नहीँ हो सकी किन्तु प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि वह अंचलाधिकारी ही थे तथा उनकी ही सरकारी गाड़ी जली है।
जानकारी के मुताबिक करोना गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए बख्तियारपुर के अंचलाधिकारी बख्तियारपुर शहर में निकले थे और स्टेट बैंक के पास अपनी गाड़ी को खड़ी कर मॉल बंद करवाने के लिए अंदर गए। अचानक सड़क पर खड़ी उनकी गाड़ी में आग लग गई और धू-धूकर जलने लगी।
बख्तियापुर अंचलाधिकारी रघुवीर प्रसाद ने बताया कि आगजनी का कारण शार्ट सर्किट होने की संभावना है। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिस समय गाड़ी में आग लगी थी उस समय गाड़ी में कोई भी व्यक्ति नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इसके विपरीत प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक लड़की ने आग लगाई।
अंचलाधिकारी ने मीडिया को बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए मॉल बन्द करवाने गए थे। इसी दौरान शार्ट सर्किट से आग लग गयी लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों की सच्चाई कुछ और ही बता रही। प्रत्यक्षदर्शी गाड़ी में लगी आग का वीडियो बना रहे थे। वीडियो बनाने वाले यह कह रहे हैं कि लड़की ने गाड़ी में आग लगाई है।
वीडियो में यह भी दिख रहा है कि आग लगाने के आरोप वाली लड़की एकपीला स्वेटर और टोपी पहने व्यक्ति का कॉलर पकड़कर हंगामा कर रही है। बताया ये भी जा रहा है कि पीला स्वेटर और टोपी में अंचलाधिकारी रघुवीर प्रसाद है। सवाल उठता है कि वीडियो के मुताबिक जिस वक्त अंचलाधिकारी की सरकारी गाड़ी में आग लगी हुई थी उसी वक्त CO आग लगी हुई गाड़ी के पास किसी लड़की से उलझ रहे थे।
इस मामले में बख्तियापुर थानाध्यक्ष ने फोन पर बताया कि हम को सूचना मिली थी कि बीच सड़क पर एक लड़की और CO साहब में विवाद हो रहा है तो हम लोग गए और लड़की तथा CO साहब दोनो को थाना पर लेकर आये। अंचलाधिकारी चले गए है। उनहोंने अभी लिखित आवेदन नहीं दिया है। फिलहाल लड़की को महिला कांस्टेबल की कस्टडी में थाने में रखा गया है लड़की कौन है, कहाँ की है, CO साहब से क्या सम्बन्ध है इसका खुलासा अभी नही हो पाया है। इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में युवती सीओ के साथ मारपीट कर रही है। हालांकि beforeprit इसकी पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में एक युवती बख्तियारपुर सीओ रघुवीर प्रसाद की पिटाई कर रही है। वही राजस्व अधिकारी बीच बचाव कर रहे हैं। लोग युवती को बोल रहे हैं छोड़िए सीओ साहेब हैं।
यह भी पढ़ें…
युवती बोल रही हैं हटिए। सीओ साहेब नहीं हैं। यह मेरा प्यार है, यह मेरा पति है। वहीं युवती सीओ साहेब को बोल रही हैं, क्यों मारियेगा हमको। युवती सीओ का कालर पकड़े हुए है और मारपीट कर रही है। वायरल वीडियो में सीओ भी युवती के साथ मारपीट कर रहे हैं। लोग तमाशबीन बनकर घटना को देख रहे थे।