सेंट्रल डेस्क/ बीपी टीम: दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिम भारत के लोगों को अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा। यूपी में और 18 से 20 जनवरी के दौरान ओडिशा और झारखंड में घना कोहरा छाया रहेगा।
मौसम विभाग का पूवार्नुमान अनुसार दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अलग-अलग इलाकों में कड़के की ठंड पड़ेगी। रविवार से शुरू होकर एक के बाद एक, दो पश्चिमी विक्षोभों से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र प्रभावित होगा।
आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार ताजा पश्चिमी विक्षोभ 16 जनवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। 18 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। बुलेटिन में कहा गया है कि 17 जनवरी तक तटीय आंध्र प्रदेश में और अगले चार से पांच दिनों रायलसीमा, तमिलनाडु, केरल हल्की बारिश होगी।
यह भी पढ़े…..