हरिद्वार : स्वामी यति नरसिंहानंद पर एक और मुकदमा दर्ज

Local news उत्तराखंड

हरिद्वार/बीपी प्रतिनिधि। डासना गाजियाबाद मंदिर के महंत व जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद पर हेटस्पीच, महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद अब एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। उन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारी हो रही है। जितेंद्र नारायण त्यागी की गिरफ्तारी के विरोध में सत्याग्रह कर रहे स्वामी यति नरसिंहानंद को पुलिस ने शनिवार रात गिरफ्तारी कर लिया गया था।

शनिवार को सत्याग्रह स्थल पर यति नरसिंहानंद का इंटरव्यू लेने पहुंचे एक समाचार एजेंसी की टीम के साथ उनकी नोकझोंक हुई थी। सत्‍याग्रह में शामिल संतो ने एक समाचार एजेंसी की टीम को वहीं बैठाकर उनका कैमरे व अन्‍य उपकरण कब्जे में ले लिए थे। इस मामले में एक समाचार एजेंसी की टीम की तरफ से एक मुकदमा यति नरसिंहानंद के खिलाफ दर्ज कराया गया है।

नगर कोतवाल राकेंद्र कठैत के मुताबिक विनीत खरे ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उन्होंने दिल्ली से ही गाजियाबाद के डासना स्थित देवी मंदिर के महंत व जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती से फोन के माध्यम से साक्षात्कार तय किया था।
विनीत का आरोप है कि साक्षात्कार करने के दौरान यति नरसिंहानंद ने उनका माइक फेंक दिया। इसके साथ ही गाली-गलौच भी की।

आरोप है कि नरसिंहानंद अपने आसपास बैठे साधुओं व अनुयायियों को हम पर हमला करने के लिए उकसाने लगे। विनीत का आरोप है कि उसे व उसके साथियों को इन लोगों ने धक्का दिया और मारपीट करनी शुरू कर दी। इसके साथ ही आतंकवादी, इस्लामवादी, जेहादी होने का आरोप लगाया भी लगाया। इसके साथ ही कैमरे, उपकरण, वाहन सभी की तलाशी ली गई।

यह भी पढ़ें…

वहीं पहचान पत्र और आधार कार्ड भी स्क्रेन किए गए। विनीत का आरोप है कि नरसिंहानंद व उनके साथियों ने उन्हें इच्छा के विरुद्ध अवैध रूप से बंधक बनाया। मारपीट की तथा गाली गलौच करते हुए आपराधिक रूप से धमकाया। इसके साथ ही नरसिंहानंद ने उनके फोन भी रख लिए। वहीं ऑफिस के फोन को फेंकने की धमकी भी देने लगे।