प्रयागराज : पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस ने किया फायर स्टेशन का निरीक्षण

Local news उत्तर प्रदेश प्रयागराज

प्रयागराज/अभय दास। पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस अविनाश चन्द्र ने गत शनिवार को फायर स्टेशन, सिविल लाइन, प्रयागराज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परेड, स्टोर, मेस और बैरक का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था अच्छी रखने का निर्देश दिया।

साथ ही सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियो को सदैव मास्क लगाने और सैनेटाइजर का प्रयोग करने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने सम्मेलन लिया, जिसमें आरके पाण्डेय सीएफओ प्रयागराज, धीरेंद्र यादव सीएफओ माघ मेला, नागेंद्र द्विवेदी अग्निशमन अधिकारी सिविल लाइन, लालजी गुप्ता अग्निशमन अधिकारी नैनी, सुरेश कुमार अग्निशमन अधिकारी माघ मेला सहित समस्त अग्निशमन अधिकारी माघ मेला व कर्मचारीगढ एवम रिक्रूट फायर मैन ने भाग लिया। मौके पर डीजीपी ने कहा कि आजकल अग्निशमन विभाग को बहुत जटिल परिस्थित में अग्निशमन कार्य करना पड़ता है।

इसलिये सभी को अपनी कार्य क्षमता बढ़ानी चाहिए। हमेशा स्वस्थ रहना अनिवार्य है। अपने अग्निशमन उपकरणों, अग्निशमन वाहनो को सदैव कार्यशील रखा जाए। इनकी स्टैंडर्ड टेस्टिंग समय समय पर की जाय। इसके अतिरिक्त सम्मेलन में निम्न निर्देश दिए गए :

यह भी पढ़ें…

-फायर कंट्रोल रूम में अग्निकांड की प्रत्येक सूचना को आन रिकॉर्ड सदैव रखा जाय
-माघ मेला क्षेत्र में सतर्कता पूर्वक वाच टावर से टेंटो की निगरानी रखी जाय जिससे क्षेत्र में अग्निकांड होने पर तत्काल फायर टेंडर रवाना हो सके।
-मेला क्षेत्र में पंडालों को आग से बचाव हेतु पम्पलेटो का वितरण किया जाय
-पीए सिस्टम के माध्यम से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में टेंटो में रहने वालों को आग से बचाव हेतु जागरूक किया जाय।
-जगह जगह पर मॉक ड्रिल और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया जाए।जिससे जनता में जागरूकता बढ़ाई जा सके।
-सेफ्टी और सिक्योरिटी दोनों सुरक्षा से संबंधित हो अतः दोनों को गंभीरता से लिया जाना चाहिये।
-घटनाओ की सूचनाओ पर अधिकारी/कर्मचारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अग्निशमन कारवाही की जाय जिससे जन धन की हानि को रोका जा सके।

अंत मे रिक्रूट फायरमैनों को अच्छा नैतिक आचरण रखने समाज की बुराइयों से दूर रहनेऔर स्वस्थ रहने के लिए निर्देशित किया गया।