डुमरांव में छात्राओं के लिए बनाए गए 8 केन्द्रो पर 5876 छात्राएं देंगी इंटर की परीक्षा

बक्सर

-एसडीएम द्वारा निषेधाज्ञा लागू,एक फरवरी से चौदह फरवरी तक होगी इंटर की परीक्षा

बक्सर/विक्रांत। डुमरांव अनुमंडल मुख्यालय में छात्राओें के लिए बनाएगए कुल आठ परीक्षा केन्द्रो पर शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराए जाने को लेकर परीक्षा केन्द्रों सहित आस पास के परिधि में एसडीएम कुमार पंकज द्वारा निषेधा लागू कर दी गई है। डुमरांव में इंटर के कुल 8 परीक्षा केन्द्रो पर कुल 5876 छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी।

परीक्षार्थियोे में विज्ञान बिषय की 964, कला बिषय की 4846 एवं वाणिज्य बिषय की 66 छात्रा परीक्षा में शामिल होंगी। आगामी 1 फरवरी से आगामी 14 फरवरी तक संचालित होने वाले इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त कराए जाने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है।

परीक्षा केन्द्रो पर दण्डाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की जा चुकी है। अनुमंडलाधिकारी ने बताया कि डुमरांव में लड़कियों के लिए आठ परीक्षा का केन्द्र बनाए गए है। परीक्षा को हर हाल में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराए जाने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है।

अनुमंडलाधिकारी ने बताया कि छात्राओं के लिए डुमरांव में इंटर के बनाए गए कुल आठ परीक्षा केन्द्रो में राज हाई स्कूल में 1257, कैम्ब्रिज स्कूल न्यू भवन में 847, महारानी उषा रानी बालिक उच्च विद्यालय में 706, सुमित्रा महिला कालेज में 696, डी.के.कालेज में 903, इंटर कालेज में 584, संत जोसेफ स्कूल पुराना भोजपुर में 612 एवं महाबीर चबूतरा मध्य विद्यालय में 271 छात्राएं परीक्षा में शामिल होगीं।

बता दें, जिला मुख्यालय बक्सर में इंटर के परीक्षा के लिए कुल 20 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। कुल विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 17 हजार 946 छात्र छात्रा इंटर की परीक्षा देगें। कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराए जाने को लेकर प्रत्येक परीक्षा केन्द्रो पर सीसीटीवी कैमरा के आलावे विडीयोग्राफी की व्यवस्था की गई है।