स्टेटडेस्क, रांची। कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी से उत्साहित हो हेमंत सोरेन सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने का फैसला किया है। सरकार के निर्णय के मुताबिक सूबे के 17 जिलों में सभी स्कूल कॉलेज खुल जाएंगे जबकि 7 जिलों में सिर्फ कक्षा 8 के ऊपर के क्लास के शिक्षण संस्थान खुलेंगे। जिन सात जिलों में पाबंदी रहेगी उनमें रांची, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, चतरा, देवघर, सरायकेला और सिमडेगा सम्मिलित हैं।
आपदा प्रबंधन की बैठक के बाद सरकार आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार से सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज, तकनीक शैक्षिणक संस्थानों व विद्यालयों को कक्षा आठ से 12 तक खोलने की अनुमति दे दी गई है। विद्यालयों में बच्चों के अभिभावकों की अनुमति प्राप्त कर ही उपस्थिति सुनिश्चित की जा सकती है। ऑनलाइन और ऑफलाइन एग्जाम की अनुमति भी दे दी गई है। कोचिंग इंस्टिट्यूट भी खोलने की इजाजत दी गई है ।
रांची, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, चतरा, देवघर, सरायकेला और सिमडेगा में कोरोना वायरस की संक्रमण दर 17 अन्य जिलों के मुकाबले ज्यादा है , इसलिए वहां फिलहाल कक्षा एक से आठ तक के स्कूल खोलने पर पाबंदी लागू रहेगी किन्तु कक्षा नौ से ऊपर के सभी स्कूल कालेज खोलने अनुमति दे दी गई है।
आपदा प्रबंधन प्राधिकार के निर्णय को देखते हुए राज्य के सरकारी स्कूल शुक्रवार को खुल सकते हैं। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा इस सम्बंध में दिशा-निर्देश जारी किये जायेंगे । स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार के निर्णय को लेकर मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश मिलने के बाद सरकारी स्कूलों को खोलने को लेकर आदेश जारी करेगा।
प्राइवेट स्कूलों को खोलने का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। लेकिन निजी स्कूलों का प्रबंध तंत्र अपने स्तर से तय करेगा कि किस दिन से संबंधित स्कूल खुलेगा।