मोतिहारी/राजन दत्त द्विवेदी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के 54 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा आज शांतिपूर्ण तरीके से प्रारंभ हुई। जिसमें करीब 55 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं इस परीक्षा को कदाचार मुक्त, स्वच्छ व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद दिखा।
![Advertisment](https://www.beforeprint.in/wp-content/uploads/2025/01/beforePrint_Ad_03012025.jpg)
परीक्षा केंद्रों पर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं एसपी डॉ कुमार आशीष ने स्वयं पहुंच कर स्थिति का जायजा लेते रहे और अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए। उनके साथ सदर एसडीओ सौरभ सुमन यादव भी मौजूद थे।
![](https://beforeprint.in/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-01-at-2.25.00-PM-1024x768.jpeg)
इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा- 2022 को शांतिपूर्ण , कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला स्कूल एवं मंगल सेमिनरी उच्च विद्यालय प्लस टू परीक्षा केंद्र का डीएम व एसपी ने औचक निरीक्षण किया।
वहीं सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे एवं वीडियोग्राफी की समुचित व्यवस्था की गई है।फ्रिस्किंग के बाद ही परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया जा रहा है। डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि शहर भर में ट्रैफिक सुविधा को सुदृढ़ किया जाए। सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है।
यह भी पढ़ें…