स्टेट डेस्क: बिहार में जहरीली शराब से छपरा, नालंदा समेत कई जिलों में लोगों की मौत हो चुकी है. लगातार इसको लेकर विपक्ष सवाल भी खड़े करता रहा है. इधर, जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल ने अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि लोग मर रहे हैं तो जगह भी तो खाली होनी चाहिए. अगर ऐसे ही मरते रहेंगे तो जनसंख्या भी घटेगी.
गोपाल मंडल ने कहा कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोल रहे हैं, मना कर रहे हैं तो फिर आप दारू क्यों पीते हैं? नीतीश कुमार ने पहले ही कहा है कि पीयोगे तो मरोगे. लोग पीते क्यों हैं, मरने ही के लिए, जगह भी तो खाली होनी चाहिए. अगर ऐसे ही मरते रहेंगे तो जनसंख्या घटेगी. बॉर्डर सील कर दिए गए हैं इसलिए कम शराब आ रही है. खेत के रास्ते शराब लाई जाती है. गरीब आदमी के लिए ही शराब बंद की गई, ऐसे में बनाई हुई शराब पीएगा कोई तो मरेगा ही.
गोपाल मंडल ने कहा कि बिहार में पांच साल तक सरकार चलेगी. मुकेश सहनी भाग कर कहां जाएंगे? अभी उन्हें जो सम्मान मिल रहा है वो भी नहीं मिलेगा. मुकेश सहनी को एमएलसी की सीट क्यों दी जाएगी? मंत्री बना दिया गया काफी है. उनके जितने भी कैंडिडेट थे सभी भारतीय जनता पार्टी के थे. वो निकल जाएं दल से, उनका हीरोपनी खत्म हो जाएगा.
जीतन राम मांझी को लेकर गोपाल मंडल ने कहा- “मांझी जी समझदार व्यक्ति हैं. उनको मंत्री बनाया गया, बेटे को लाया गया, लेकिन बहुत कुछ खोजेंगे तो नहीं न मिलेगा. जितना बड़ा चादर है उतना ही पैर फैलाएं. इसलिए सरकार नहीं टूटने वाली है. सरकार आराम से पांच साल तक जमकर चलेगी.”