बिहार में 5 हजार से नीचे हुआ कोरोना का एक्टिव केस, पटना में 108 नए मामले

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार में कोरोना वायरस के ग्राफ में लगातार कमी आ रही है. प्रदेश में अगर एक्टिव केस की बात करें तो पांच हजार के नीचे चला गया है. बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना वायरस के 824 नए केस मिले हैं.

राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4,723 हो गई है जबकि इसके पहले सोमवार तक एक्टिव केस 5,081 थे. लगातार कोरोना वायरस में आ रही कमी से स्वास्थ्य विभाग भी राहत में है. बिहार की राजधानी पटना में कोरोना वायरस के 108 नए मामले आए हैं.

वहीं, बेगूसराय में 111 मरीज मिले हैं. इसके अलावा सभी जिलों में नए केस मिले हैं. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना वायरस से 1,180 लोग स्वस्थ हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग बिहार की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 1,50,101 सैंपल की जांच की गई है.