चुनाव डेस्क। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी ने 12 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इस लिस्ट में सपा ने रायबरेली से अदिति के खिलाफ आरपी यादव को मैदान में उतारा है। पिछले चुनाव में आरपी सिंह ने अदिति सिंह को जिताने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी।
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आरपी यादव और अदिति सिंह के बीच कांटे का मुकाबला होने वाला है। पार्टी ने चित्रकूट से अनिल प्रधान पटेल, प्रतापपुर से विजमा यादव और श्रावस्ती से असलम राईनी को अपना उम्मीदवार बनाया है।
चुनाव की तारीखों की बात करें तो यूपी में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा। वहीं 14 फरवरी को दूसरा चरण, 22 फरवरी को तीसरा चरण, 23 फरवरी को चौथा, 27 फरवरी को पांचवा, 3 मार्च को छठा और और 7 मार्च को मतदान होगा। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे।
यह भी पढ़ें…