कानपुर। नगर की तीन विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने की रणनीति लेकर चलने वाली ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम(आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) को आखिर एक ही छावनी सीट पर प्रत्याशी उतारकर संतुष्ट रहना पड़ा।
कानपुर में ओवैसी की दो बड़ी सभाएं जाजमऊ और चुन्नीगंज में हो चुकी हैं। इन सभाओं में उमड़ी मुसलमानों की भीड़ ने बाकी दलों को समीकरण पर पुनर्विचार करने को मजबूर कर दिया था।
नगर की छावनी विधानसभा सीट से मोइनुद्दीन एआईएमआईएम के अधिकृत प्रत्याशी होंगे। दरअसल आर्य नगर विधानसभा सीट से दिलदार गाजी ने नामांकन कराया था लेकिन आज उनका नामांकन रद्द कर दिया गया।
उसका कारण प्रस्तावक की भाग संख्या गलत लिखा जाना बताया गया जिसके बाद मजलिस के लोगों ने ये आरोप लगाया कि आर्य नगर विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक अमिताभ वाजपेयी ने नामांकन से पहले आधे घंटे तक रिटर्निंग ऑफिसर के साथ बात की थी। इससे पहले कल सीसामऊ विधानसभा सीट की प्रत्याशी रिया सिद्दीकी सिंबल ना मिल पाने से पर्चा दाखिल नहीं करा सकी थी।
यह भी पढ़ें…