स्टेट डेस्क/ बीपी टीम : आज यूपी में कई जिलों में मौसम ने करवट ले ली है। प्रदेश के कई जगहों पर सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की भी सूचना है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और बूंदा-बांदी हो रही है। पीलीभीत, लखिमपुर खीरी, संभल, अमरोहा जैसे जिलों में जोरदार बारिश हुई है। लखिमपुर खीरी और संभल में कई जगहों पर ओले भी गिरे हैं।
जिसको फसलों को काफी नुकसान पहुंचने की आशंका है। बेमौसम की बारिश से एक बार फिर से कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार बढ़ गए हैं। तेज हवा के साथ बारिश की वजह से सड़कों पर जगह-जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मौसम विभाग ने पहले ही यूपी के कई इलाकों में तेज बारिश होने और ओलावृष्टि की संभावना जताई थी साथ ही इसके बाद ठंड का प्रकोप बढ़ने की भी बात कही है।
प्रदेश की राजधानी लखनऊ, पीलीभीत, संभल, लखीमपुर खीरी और इसके आसपास के इलाकों में तेज बारिश हुई है। लखीमपुर खीरी, संभल के साथ कुछ अन्य क्षेत्रों में ओले गिरने से फसलों को व्यापक पैमाने पर नुकसान होने की आशंका है।
यह भी पढ़े…