महाराजा हरेंद्र किशोर सिंह इंटर कालेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के पहले दिन दूसरी पाली में हुई थी गड़बड़ी, गाड़ियों की लाइट में हुई थी परीक्षा
मोतिहारी/राजन दत्त द्विवेदी। इंटर परीक्षा के पहले ही दिन महाराजा हरेंद्र किशोर सिंह कालेज परीक्षा केंद्र पर हुई अव्यस्था को डीएम ने गंभीरता से लिया है। मामले में जांच टीम के प्रतिवेदन में पूर्वी चंपारण जिला शिक्षा अधिकारी और जिला माध्यमिक शिक्षा विभाग के जिला प्रोग्राम अधिकारी की लापरवाह शैली सामने आते ही डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने उक्त दोनों अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है।
बता दें कि महाराजा हरेंद्र किशोर सिंह विद्यालय परीक्षा केंद्र पर इंटर परीक्षा के पहले दिन ही दूसरी पाली में व्यवस्था में गड़बड़ी हुई। प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका के विलंब से देने के कारण छात्र जहां आक्रोशित हो गए। वहीं बाद में प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनों की हेड लाइट की रोशनी में परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी पड़ी थी।
इधर, इस मामले पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी और माध्यमिक शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी मिथिलेश कुमार को पत्र जारी कर कहा है कि महाराजा हरेंद्र सिंह इंटर विद्यालय में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के द्वितीय पाली में परीक्षा केंद्र पर समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण परीक्षा आरंभ होने में हुए विलंब के कारण परीक्षा केंद्र पर विधि व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न हुई। इसके कारणों की जांच के उपरांत पाया गया कि आपने परीक्षा केंद्र में सीट प्लानिंग की व्यवस्था एवं आपके द्वारा उत्तरदायित्व का निर्वहन नहीं किया। इस मामले में आप दोनों अपना स्पष्टीकरण समर्पित करें कि क्यों नहीं आपके विरुद्ध निलंबन की विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने की अनुशंसा की जाए।
यह भी पढ़े…