नालंदा: युवाओं के कोविड टीकाकरण में बरती गई लापरवाही को लेकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की जिम्मेवारी की गई निर्धारित

Local news बिहारशरीफ

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय: 15 से 18 आयु वर्ग के युवाओं के कोविड टीकाकरण के क्रम में बरती गई लापरवाही की जांच के लिए जिलाधिकारी द्वारा उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया गया था।
मामले की जांच के बाद जांच समिति द्वारा जांच प्रतिवेदन समर्पित किया गया।

जांच प्रतिवेदन में इस लापरवाही के लिए उपाधीक्षक सदर अस्पताल बिहार शरीफ, सदर अस्पताल प्रबंधक हेमंत कुमार, सरिता कुमारी (कोल्ड चेन हैंडलर शहरी), संध्या कुमारी एएनएम, सोनू कुमार प्रशिक्षु जीएनएम एवं सुरुचि कुमारी जीएनएम को जिम्मेवार ठहराया गया है।

जांच प्रतिवेदन के आलोक में जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन नालंदा को इन सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है तथा कृत कार्रवाई से उन्हें अवगत कराने को कहा गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि हर हाल में संबंधित दोषी स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।इसके लिए नालंदा के सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें…