बेतिया : सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने का निर्देश

Local news बिहार

-डीजे, मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रदर्शनी पूर्णतः प्रतिबंधित
बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा।
पश्चिम चंपारण जिला प्रशासन ने सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को गृह विभाग के निदेश के आलोक में प्रतिमा स्थापित करने को सक्षम पदाधिकारी से अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य किया है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गुरुवार कार्यालय प्रकोष्ठ में समीक्षा बैठक हुई।

बैठक में जिलधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा स्थलों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराएं। समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि गृह विभाग ने डीजे, मेला और प्रदर्शनी पर पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया है। इतना ही नहीं स्कूल, कॉलेजों में विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करने पर रोक है। इसका सख्तीपूर्वक अनुपालन सुनिश्चित किया करें।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

जिला पदाधिकारी ने कहा कि थाना, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर शांति समिति की बैठक अनिवार्य है। इसके लिए पूर्व में ही निदेशित किया जा चुका है। अबतक जिन स्थलों पर शांति समिति की बैठक नहीं हुई है, वहाँ तुरंत शांति समिति की बैठक करें। उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार मजिस्ट्रेट, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करें। उलंघन करने पर दण्ड विधान की धारा 107 अंतर्गत कार्रवाई सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि विसर्जन में जुलूस की अनुमति नहीं है। एक वाहन में मूर्ति का विसर्जन कराना सुनिश्चित करें। प्रयास यह किया जाय कि विसर्जन दिन में हो जाए। विसर्जन में अधिकतम 10 व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति दें। विसर्जन मार्ग का सत्यापन करा लें। विसर्जन स्थल पर नाव, नाविक और गोताखोरों की सुव्यवस्था करा लें।

यह भी पढ़ें…

उन्होंने कहा कि पूजा स्थलों पर सीसीटीवी लगाने, सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन की कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बेतिया उपेन्द्र नाथ वर्मा व अन्य कनीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।