स्टेट डेस्क: बिहार में कोरोना संक्रमण की दर गुरुवार को घटकर आधा फीसदी से भी कम 0.45 फीसदी हो गई। राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 45 हजार 889 सैंपल की कोरोना जांच की गयी और 655 नये संक्रमित मिले। एक दिन पूर्व राज्य में संक्रमण दर 0.53 फीसदी थी।
राज्य में इसके पूर्व तीन जनवरी को संक्रमण दर 0.29 फीसदी थी। वहीं, पिछले 24 घंटे में राज्य में 1013 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए और संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 98.11 फीसदी हो गयी। एक दिन पूर्व संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98.06 फीसदी थी।
राज्य में इस दौरान चार संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी। राज्य में वर्तमान में कोरोना के 3390 सक्रिय मरीज इलाजरत हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पूर्णिया में सर्वाधिक 142 नये संक्रमित मरीज मिले जबकि शेखपुरा एकमात्र जिला रहा जहां नये संक्रमित मरीज की पहचान नहीं हुई।
वहीं, पटना में 64, अररिया में 12, अरवल में 2, औरंगाबाद व बांका में 5-5, बेगूसराय में 11, भागलपुर में 20, भोजपुर में 13, बक्सर, दरभंगा व जमुई में 10-10, पूर्वी चंपारण में 12, गया में 4, गोपालगंज में 27, जहानाबाद में 2, कैमूर में 1, कटिहार में 19, खगड़िया में 5, किशनगंज में 6, लखीसराय में 4 मरीज मिले हैं।