-बुलन्दशहर में चुनाव प्रचार के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस महा सचिव प्रियंका गांधी की हुई मुलाकात
स्टेटडेस्क , लखनऊ। कहते हैं राजनीति में दोस्ती और दुश्मनी का स्थायी भाव नहीँ होता । ऐसा ही वाकया गुरुवार को बुलंदशहर में उस समय सामने आया जब चुनाव प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कॉंग्रेस की महा सचिव प्रियंका गांधी का काफिला आमने -सामने आ गया।
अखिलेश के काफिले में रालोद नेता जयंत चौधरी भी साथ थे । तीनों नेता अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए रोड शो कर रहे थे । बुलन्दशहर के जहांगीराबाद क्षेत्र में अखिलेश-जयंत का सामना कांग्रेस की प्रियंका गांधी से हुआ तो समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। एक छोर पर सपा और रालोद के समर्थक थे तो दूसरी ओर कांग्रेस के दोनों नेताओं ने हाथ हिला कर प्रियंका का अभिवादन किया।
जवाब में प्रियंका गांधी ने भी हाथ हिलाकर कर अभिवादन का जवाब दिया । दरअसल बुलंदशहर में सपा और कांग्रेस के नेता मौजूद थे। सभी अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने की अपील कर रहे थे। गुरुवार की देर शाम को समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और रालोद नेता जयंत चौधरी अपने समर्थकों के साथ शहर की सड़कों पर वोट मांगने निकले थे।
इसी दौरान कांग्रेस के समर्थक प्रियंका गांधी के साथ पहुंच गए। एक ओर सपा नेता और दूसरी ओर कांग्रेसी थे। अखिलेश और जयंत ने गाड़ी से प्रियंका गांधी को देखकर हाथ हिलाया और जीत की बधाई दी। वहीं दूसरी ओर प्रियंका गांधी ने भी अपनी गाड़ी से हाथ हिलाकर उनकी पार्टी के प्रत्याशी को जीत के लिए बधाई दी। दोनों नेताओं द्वारा एक-दूसरे को बधाई देने का सिलसिला जैसे ही शुरू हुआ तो दोनों ओर से मौजूद समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान सड़क पर काफी संख्या में जमावड़ा लग गया।।
अखिलेश यादव ने इस सम्बंध में ट्वीट कर वीडियो के साथ लिखा- एक दुआ-सलाम ~ तहज़ीब के नाम।
प्रियंका गांधी ने भी जवाब में ट्वीट किया -हमारी भी आपको राम राम। इस मुलाकात और दुआ -सलाम के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर गरम हो गया है। लोग इसके सियासी मायने खोज रहे हैं ।