सेंट्रल डेस्क/नई दिल्ली: दिल्ली के गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल में चार फरवरी को अस्पताल प्रशासन ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस दौरान नर्सिंग ऑफिसर रहे स्वर्गीय भरत सिंह मीणा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई और उनके परिवार की आर्थिक मदद करने का वचन लिया गया। दिवंगत स्वर्गीय भरत सिंह मीणा मूल रूप से टोडाभीम भरतपुर राजस्थान के निवासी थे। वर्ष 2008 से ज़ीटीवी हॉस्पिटल में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर अपनी सेवा दे रहे थे। दो वर्ष पहले इन्हें पता चला कि वह कैंसर के इंफेक्शन से ग्रसित हैं। भरत सिंह मीणा अपने पीछे एक छोटी बेटी और दो छोटे बेटे को छोड़ गए।
इस अवसर पर डॉ. श्रुति श्रीवास्तव ने कहा कि स्वर्गीय भरत सिंह मीणा मेरे साथ ही काम करते थे। वह अपने काम के प्रति काफी ईमानदार थे, मरीज की सेवा के लिए हमेशा बढ़-चढ़कर काम करते थे। इनकी इच्छा शक्ति काफी मजबूत थी। कैंसर से ग्रसित होने के बावजूद भी अपने काम के प्रति काफी लगनशील थे। वहीं, इस अवसर पर दिल्ली स्टेट कॉन्ट्रैक्ट इंप्लाइज एसोसिएशन के महासचिव ने अपील की कि मीणा संविदा पर कार्यरत थे इसलिए सरकार से किसी भी प्रकार की आर्थिक सहयोग की उम्मीद नहीं है।
इसलिए आप सभी साथी संकल्प लें कि पूर्व में जिस प्रकार साथियों को सहयोग दी गई, उसी प्रकार श्री मीणा को भी मदद किया जाए। इस अवसर पर अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि आप कर्मचारियों के सद्भावना को देखकर मुझे खुशी हुई है। मैं भी अपनी ओर से सहयोग दूंगा।
श्रद्धांजलि सभा में अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश कालरा, उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. परमेश्वर राम, मेडिकल डायरेक्टर के ओएसडी डॉ.शरद वर्मा, नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट ममता वरुण,नर्सिंग यूनियन के अध्यक्ष जितेंद्र रोहिल्ला, दिल्ली स्टेट कॉन्ट्रैक्ट इंप्लाइज एसोसिएशन के महासचिव गुलाब रब्बानी, नर्सिंग ऑफिसर कमल कांत शर्मा, श्याम सुंदर मीणा, राजेश यादव, रमेश सांखला, नरहरी राय, अशोक कुमार यादव, लोकेश टेलर इत्यादि मुख्य रूप से शामिल थे। मौके पर बड़ी संख्या में अधिकारियों व कर्मचारियों ने दिवंगत के तस्वीर पर माल्यार्पण, पुष्पअर्पण कर श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढ़ें…