IND Vs WI पहला वनडे: वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया के सामने रखा 177 रन का टारगेट

ट्रेंडिंग

सेंट्रल डेस्क: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा पहले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया का सामने 177 रन का टारगेट रखा है। जिसके जवाब में IND का स्कोर दूसरे ओवर तक बिना किसी नुकसान के 9 रन है। रोहित शर्मा और ईशान किशन क्रीज पर हैं।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए WI 176 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई। जेसन होल्डर (57) टॉप स्कोरर रहे। वहीं, भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। वॉशिंगटन सुंदर को भी 3 विकेट मिले।

टॉस हारकर पहले बॉलिंग करने का फैसला भारत के लिए सही रहा। वेस्टइंडीज ने 71 के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए। शाई होप (8) रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड हुए। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने एक ही ओवर में ब्रैंडन किंग (13) को आउट किया और चार गेंदों के बाद डैरेन ब्रावो (18) को DRS पर LBW आउट किया।