अनामिका ऑर्थो केयर में होगा घुटने का प्रत्यारोपण : डॉ अरुण

बिहार

समारोह में नामी चिकित्सको की जूटी भीड़

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

नवादा/पंकज कुमार सिन्हा : नगर के जेल रोड स्थित सिन्हा कम्पाउंड में सोमवार को नवादा के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ ए के अरुण के पुत्र डॉ राघव राज के सौजन्य से अनामिका ऑर्थो केयर सेंटर की स्थापना की गई। जिसका उद्घाटन प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने फीता काटकर किया ।

मौके पर पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर सावित्री शर्मा ,डॉ साधु शरण , डॉ ए के अरुण , उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद ,पत्रकार डॉ पंकज कुमार सिन्हा, साकेत बिहारी , डॉ विपुल कुमार ,डॉ अनामिका, डॉ माधव राज, डॉक्टर शम्बूक, डॉ विपुल कुमार ,डॉ सुनीति कुमार , पूर्व वार्ड पार्षद कैलाश यादव आदि उपस्थित थे । डॉ एके अरुण ने पत्रकारों को बताया कि अनामिका ऑर्थो केयर में कम खर्च में गरीब रोगियों के घुटने का प्रत्यारोपण जैसे नए कार्य किए जाएंगे । जो सुविधा आज तक नवादा वासियों को उपलब्ध नहीं थी ।

उन्होंने कहा कि थाई रिप्लेसमेंट सहित कई सुविधाएं अनामिका ऑर्थो केयर में उपलब्ध है । उन्होंने कहा कि नवादा मेरी जन्मभूमि है। इसीलिए मैंने अपने पुत्र डॉ राघव राज को भी अपनी जन्म भूमि की सेवा करने के उद्देश्य से नवादा में ही कार्य करने को कहा ।ताकि हम अपनी मिट्टी का कर्ज सेवाकर चुका सकें । डॉ राघव राज ने बताया कि यहां हड्डी टूट सहित ऑर्थो से सम्बंधित सभी उपचार किये जायेंगे। इस रोग से संबंधित सभी तरह के मरीजों का बेहतर इलाज के तहत रखने की भी ब्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि अभिभावक तुल्य चिकित्सको ने हमें हमेआशीर्वाद दिया है ।निश्चित तौर पर नवादा वासियों को सुविधा के लिए अनामिका ऑर्थो केयर इलाज के क्षेत्र में बेहतर काम कर सकेगा।