स्टेट डेस्क: सीवान के बाहुबली सांसद रह चुके मो. शहाबुद्दीन का परिवार इन दिनों फिर से चर्चा में है। कारण यह है कि एक वेब सीरीज ‘रंगदार’ इन पर केन्द्रित करके बन रही है। इसकी शूटिंग लखनऊ में चल रही है। जानकारी है कि इसका फिमेल किरदार दिवंगत पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब की जिंदगी से प्रेरित है। इस किरदार को निभा रही हैं एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह।
इससे पहले बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर आई वेब सीरीज महारानी खूब चर्चा में रही थी। इसमें हुमा कुरैशी ने लीड भूमिका निभाई थी। राजनीतिक कार्यकर्ता से लेकर आम लोगों तक यह वेब सीरीज काफी चर्चा में रही थी।
रंगबाज, सीरीज की कहानी और उसके कैरेक्टर डॉन से नेता बने दिवंगत पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब से प्रेरित है। आकांक्षा इसे पूरे दम के साथ पर्दे पर निभाने में लगी हैं। आकांक्षा का कहना है कि इस सीरीज को लेकर वह काफी उत्साहित हैं। उन्होंने अपने करियर में इस तरह का रोल पहले नहीं किया है।
हिना शहाब के बारे में जुटा रही है जानकारी
फिल्म के मुख्य किरदार को बेहतर ढ़ंग से पर्दे पर लाने के लिए आकांक्षा शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब के जुड़ी बातों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही हैं। हिना के पुराने इंटरव्यू को भी वे देख रही हैं। हिना शहाब सीवान के बाहुबली सांसद दिवंगत मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हैं। खुद हिना लोकसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं
।
हिना शहाब की भूमिका निभाने वाली आकांक्षा ने अपना करियर कलर्स की टीवी सीरियल ‘ ना बोले तुम न मैंने कुछ कहा’ से की थी। इसके बाद उन्होंने साउथ की फिल्मों में काम किया। हिन्दी फिल्मों में आकांक्षा ने बद्रीनाथ की दुल्हनियां से डेब्यू किया था। बड़ी बात यह कि जल्द ही आकांक्षा अजय देवगन की फिल्म ‘ रनवे 34’ में दिखने वाली हैं। इस फिल्म में उन्होंने अजय की पत्नी का किरदार निभाया है। फिल्म में वह अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह जैसे बड़े कलाकारों के साथ नजर आएंगी।