सिराथू में बेटा बनाम बहू : केशव मौर्य के खिलाफ पल्लवी पटेल लड़ेंगी

Politics उत्तर प्रदेश

-नामांकन में डिंपल यादव समेत कई बड़े सपा नेता हो सकते हैं शामिल

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

स्टेटडेस्क, लखनऊ। तमाम उधेड़बुन के बाद समाजवादी पार्टी और अपना दल (कमेरावादी ) में साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर बात बन गई है । अपना दल ( कमेरावादी ) की नेता पल्लवी पटेल सिराथू सीट से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य के खिलाफ सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगी ।पल्लवी आज मंगलवार को नामांकन करा सकती हैं । उनके नामांकन में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव समेत कई बड़े सपा नेता शामिल हो सकते हैं।

माना जा रहा है कि सीट पर दिलचस्प मुकाबला होगा । केशव मौर्य इस क्षेत्र के बेटे हैं तो पल्लवी बहू। दरअसल, पल्लवी पटेल ने पहले इस सीट पर चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. उनकी उम्मीदवारी का एलान सपा ने दो फरवरी को किया था पर वह अपनी सीट पर सहमत नहीं थीं।

हालांकि, सपा नेतृत्व से बातचीत पर वह सिराथू सीट से चुनाव लड़ने को तैयार हो गई हैं। बताया जा रहा है कि वह मंगलवार को सिराथू सीट के लिए नामांकन करने वाली हैं। उनके नामांकन में अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव समेत कई बड़े सपा नेता शामिल हो सकते हैं।

सिराथू यूपी की हाट सीट में शामिल है क्योंकि यहां से भाजपा के मौजूदा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। केशव के नामांकन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान समेत अनुप्रिया पटेल भी शामिल हुई थीं।